शिक्षकों को आर्यावर्त बैंक में किया गया सम्मानित

शिक्षकों को आर्यावर्त बैंक में किया गया सम्मानित
मिहींपुरवा बहराइच
रिपोर्ट हरगोविंद पाण्डेय
आर्यावर्त बैंक शाखा मिहींपुरवा के परिसर में क्षेत्रीय शिक्षकों का सम्मान समारोह सोमवार को संपन्न हुआ।
आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबन्धक मुजम्मिल ने क्षेत्रीय शिक्षकों खलीद अहमद, राजकुमार यादव, बलवंत सिंह यादव, राजेश गुप्ता, गिरीश राम, मैनुद्दीन खान, चन्द्रेश राजभर, वीरेन्द्र सिंह, गनेश प्रसाद, अनिल यादव, सन्दीप, रामचन्द्र सहित 40 अध्यापकों को सम्मानित किया। शिक्षकों का सम्मान करते हुए शाखा प्रबंधक आर्यावर्त बैंक ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों के कंधे पर बच्चों का भविष्य निर्भर है। शिक्षक समाज को नई दिशा देते हैं तथा शिक्षक ही राष्ट्रीय निर्माण में अहम भूमिका अदा करते हैं।
इस मौके पर शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक की संचालित सभी प्रमुख योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी गई।