*मन की बात में मोदी जी ने कहा देश को तुष्टीकरण नहीं संन्तुस्टीकरण की ओर ले जाएं

मन की बात में मोदी जी ने कहा देश को तुष्टीकरण नहीं
संन्तुस्टीकरण की ओर ले जाएं
मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम हमारी सकारात्मक राजनीति को एक नया संकल्प और एक नई शक्ति प्रदान करने वाला जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में हमारा बूथ सबसे मजबूत का लाइव प्रसारण रुद्रपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम के कैंप कार्यालय पर दिखाया गया जहां सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को तुष्टीकरण नहीं संतुष्टिकरण की ओर ले जाएं उन्होंने कहा संस्कार है तो संकल्प बड़ा है देश का भला होगा तो सबका भला होगा भाजपा ने तय किया है कि हमें तुष्टीकरण वोट बैंक के रास्ते पर नहीं चलना है सच्चा रास्ता संन्तुष्टीकरण का है कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम हमारी सकारात्मक राजनीति को एक नया संकल्प और एक नई शक्ति प्रदान करने वाला है
. लाइव प्रसारण कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम जिला मंत्री महेश मणि मदन मोहन गुप्ता मोहन उपाध्याय जय बहादुर गौतम नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल परशुराम गुप्ता कौशल किशोर सिंह जितेंद्र गुप्ता सभासद राजन चौधरी सुशील मद्धेशिया मुकेश विश्वकर्मा सभासद प्रतिनिधि भीम सोनकर सभासद सुशील निगम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता थे