परिवहन मंत्री ने किया कि पिड़रा पुल व जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षण

परिवहन मंत्री ने किया कि पिड़रा पुल व जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
मुंगेरीलाल के हसीन सपने,कब पूरा होगा जनता का जर्जर बस स्टेशन का हाईटेक बनने का सपना
रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के प्रभारी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने देर शाम पदाधिकारी व विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चित बना पिड़रा पुल व जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षण किया जहां पुल एप्रोच को बरसात के पूर्व बोल्डर पीचिंग तथा जर्जर बस स्टेशन को हाईटेक बनाने के साथ कमर्शियल बनाने का निर्देश दिया
मालूम हो कि हाईटेक बस स्टेशन व बरसात के पहले पिड़रा पुल के एप्रोच पर बोल्डर पीचिंग पर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का आदेश निर्देश सुनकर जनता के कान पक चुके हैं खैर जो भी हो बस स्टेशन के सुंदरीकरण का तो पता नहीं लेकिन बरसात के पहले पुल के एप्रोच पर बोल्डर पीचीग कैसे संभव बरसात सर पर है
यही नहीं छः माह पूर्व से ही जनप्रतिनिधि व अधिकारी निरीक्षण कर आदेश निर्देश दे रहे हैं लेकिन हुआ वही ढाक के तीन पात अब सवाल ये उठता है कि एक साल से एप्रोच कटा है क्या बोल्डर पीचिंग के लिए बरसात का इंतजार था
सूत्रों की माने तो टेक्निकल प्वाइंट के बीच एप्रोच का मामला फंसा है एक ही कार्य पर दो बार एस्टीमेट स्वीकृत नहीं हो सकती बीते वित्तीय वर्ष में एप्रोच कटने के बाद मिट्टी का कार्य करा कर आवागमन का बहाल कराया गया था फिर इसी पर बोल्डर पीचिंग का स्टीमेट बनाकर भेजा गया है सूत्रों की मानें तो यह एस्टीमेट इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत होगा तब तक बरसात आ जाएगी और मंजर आपके सामने होगा
परिवहन मंत्री के साथ निरीक्षण में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह जितेंद्र प्रताप राव एक्सियन वाढ़ नरेंद्र जड़िया सहायक अभियंता बीबीसी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे