अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सफाई कर्मियों व वाहन चालकों की लगायी क्लास

अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सफाई कर्मियों व वाहन चालकों की लगायी क्लास
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के नव निर्वाचित चेयरमैन के प्रतिनिधि अपने निवास पर सफाई नायक व सफाई कर्मी के साथ वाहन चालकों की क्लास लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए
मालूम है तू अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि छठे लाल की मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे जहां बेड रेस्ट पर हैं लेकिन उनकी चिंता नगर की है आज रविवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि क्ष ठेला निगम में अपने कैंप कार्यालय बोला वार्ड में नगर के सफाई नायक वह सफाई कर्मियों के साथ वाहन चालकों की बैठक की जहां सफाई पर जोर देते हुए आवश्यक निर्देश दिया
अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने कहा कि नगर का विकास मेरी प्राथमिकता है मैं अस्वस्थ हूं तो क्या कार्य सुचारू रूप से होगा उन्न्होने सफाई नायक को को नगर को स्वच्छ रखने के लिए सफाई पर विशेष जोर देते हुए आवश्यक निर्देश दिया