नाबालिक को भगाने के आरोप में तीन पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

नाबालिक को भगाने के आरोप में तीन पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के पचरुखा निवासी टप्पू पासवान अपने नाबालिग पुत्री के बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप उक्त गांव के युवकों पर लगाया जहां पुलिस ने तीनों पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया
पचरूखा निवासी टप्पू पासवान ने दिए गए तहरीर में कहा कि 4 जून की शायम मेरी पुत्री अपनी सहेली के साथ शौच के लिए गई थी कि जहां गांव की ही तीन युवकों ने वहला फुसलाकर भगा ले गये जहां 5 जून को सहेली की चाची जिसका मायका कपरवार घाट है उन्होंने नेहा के परिजनो को नेहा की मिलने सूचना दिया जहां पर परिजन पहुचे तो नेहा ने गांव की गोलू उर्फ फैजान शिवम निखिल पर भगाने का आरोप लगाया
उक्त लोग राज डीजे में काम भी करते हैं
पुलिस ने उक्त युवको के विरुद्ध 363 120 वी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।