देवरिया जिले में तिलक समारोह में डीजे पर डांस के दौरान अश्लील इशारा करने को लेकर हुई मारपीट एक की मौत

युवक की मौत के बाद गमगीन परिजन और ग्रामीण।
देवरिया जिले में तिलक समारोह में डीजे पर डांस के दौरान अश्लील इशारा करने को लेकर हुई मारपीट
में एक कैमरामैन की मौत हो गई। वह तिलक समारोह में कैमरे से रिकॉर्डिंग करने गया था तभी डीजे पर मारपीट होने लगी ।
इसमें कैमरामैन के सहयोगी को कुछ युवक पीट रहे थे। वह अपने सहयोगी को बचाने गया तो युवकों ने कैमरामैन की बुरी तरह से पिटाई कर दी। घटना शुक्रवार की रात करीब 12 बजे गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के सवलगढ़ही टोले पर हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक और आरोपी युवक एक ही गांव के हैं, जिसको लेकर गांव में तनाव बना है।
जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सवल गढ़ही गांव के अदालत निषाद के लड़के का शुक्रवार की रात तिलक था। इसमें गांव के दिनेश निषाद का पुत्र विकास निषाद (20) वीडियो रिकॉर्डिंग करने गया था। विकास समारोह में कैमरा चलाकर परिवार का भरण-पोषण में सहयोग करता था । तिलक हो जाने के बाद गांव
के
युवक डीजे पर डांस करने लगे। इस दौरान विकास कैमरे से
रिकॉर्डिंग कर रहा था।