शादी का झासा देकर चार से पाच वर्ष तक करता रहा युवक दुराचार फिर मार कर भगाया

प्रयागराज
शादी का झासा देकर चार से पाच वर्ष तक करता रहा युवक दुराचार फिर मार कर भगाया
पीड़िता ने नैनी थाने में दी तहरीर
महिला के साथ सबंध के दौरान गर्भवती होने पर करवा देता था भ्रूण हत्या
कभी कभी लगाता था युवक परी इंजेक्शन ताकी गर्भवती न हो महिला
पीड़ित महिला का युवक पर गंभीर आरोप, लगातार पाच सालो तक करता रहा शोषण
अय्याशी करके महिला को मार कर भगाया,महिला दर दर की ठोकर खाने पर हुई मजबुर
प्रयागराज मे प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने,संगीत का कार्य करने वाली महिला को शैलेन्द्र कुमार साहा नामक युवक ने अपने प्रेम जाल मे फसाकर शादी का झासा दे कर बडे बडे सपने दिखाकर युवती के साथ लगातार चार से पाच साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध,
मन भर जाने पर किसी और महिला के साथ चलाने लगा चक्कर उसके चलते पीड़ित महिला को मारकर भगाया और कहा की कही बताया तो जान से मारवा दूंगा,
पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने न्याय की गुहार लगाते हुये आप बीती बताई