आधा दर्जन मकान जलकर हुए खाक

आधा दर्जन मकान जलकर हुए खाक सुजौली थाना क्षेत्र के कारीकोट आजादनगर गांव का मामला सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुजौली पुलिस व एसडीएम मोतीपुर एसडीएम मोतीपुर ने ग्रामीणों को दिया मदद का आश्वासन
देर रात आई तेज आंधी के चलते लगी आग।
आधा दर्जन मकान जलकर हुए खाक
सुजौली थाना क्षेत्र के कारीकोट आजादनगर गांव का मामला
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुजौली पुलिस व एसडीएम मोतीपुर
एसडीएम मोतीपुर ने ग्रामीणों को दिया मदद का आश्वासन
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल*
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत कारीकोट के आजाद नगर में देर रात आई आंधी के चलते भीषण आग लग गई भीषण आग को देखकर ग्रामीणों में भारी अफरातफरी में भी मच गई इस बीच आंधी के चलने के कारण आग ने अपना रौद्र रूप अपना लिया जिसके चलते आधा दर्जन से आसपास मकानों में भीषण आग लग गई इस दौरान तत्काल सूचना सुजौली पुलिस को भी दी गई थाना प्रभारी सुजौली ब्रह्मा गौड़ अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे वहीं इस दौरान ग्राम प्रधान कारीकोट केशव राम चौहान व रामफल चौहान, तरुण तिवारी भी मौके पर पहुंचे,
क्षेत्रीय ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से तत्काल आग को कड़ी मशक्कत कर पानी के मोटर और इंजनों के माध्यम से बुझा लिया गया लेकिन तब तक पांच ग्रामीणों के घर जलकर पूर्ण रूप से खाक हो चुके थे इस दौरान एक मवेशी की भी जलकर मौत हो गई
सूचना पाकर तत्काल एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार मौके पर पहुंचे इस दौरान एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार ने बताया कि आंधी के चलते आग ने भीषण रौद्र रूप अपना लिया
जिसके चलते 5 ग्रामीणों के घर जलकर खाक हो गए हैं जिसमें राजेश्वरी, श्याम बिहारी, रामनिवास, लालमोहर, रमाकांत के घर जलकर खाक हुए हैं।
इस दौरान एसडीएम मोतीपुर में बताया कि अग्निकांड में पीड़ित ग्रामीणों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी और तहसील प्रशासन के दौरान नुकसान का आकलन कर मुआवजा भी दिलवाया जाएगा।
इस दौरान भीषण आग के चलते ग्रामीणों की मवेशी समेत साइकिल व गृहस्ती का संपूर्ण सामान जलकर खाक हो गया है इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनका अनाज भी पूर्ण रूप से जल चुका है।
वह इस दौरान क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से एक फायर बिग्रेड की मांग सुजौली थाना क्षेत्र में की गई है
क्षेत्रीय प्रधानों व ग्रामीणों के मुताबिक नानपारा में फायर स्टेशन स्थित है जबकि नानपारा से सुजौली थाना क्षेत्र की दूरी ही 80 किलोमीटर के आसपास है आग लगने की स्थिति में यहां पर फायर बिग्रेड भी समय से नहीं पहुंच पाती है जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान भी आग के चलते उठाना पड़ता है।।