भदोही पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी व 11 व्यक्तियों को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 समेत कुल-12 अभियुक्त गिरफ्तार
भदोही पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी व 11 व्यक्तियों को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 समेत कुल-12 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
1.थाना भदोही क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 सुनील कुमार द्वारा मु0नं0 725/2020 धारा-498क,323भा0द0वि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी बाला सिंह पुत्र अदालत सिंह उर्फ निवासी ग्राम पिपरिस थाना व जनपद भदोही को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
उ0नि0 रणजीत सिंह द्वारा कुकरौठी से 02 नफर व उ0नि0 हरिशंकर यादव द्वारा हरिपट्टी से 02 नफर अभियुक्तों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया।
2.थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 राज कुमार यादव द्वारा चकजूड़ावन से 04 नफर अभियुक्तों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया।
3.थाना सुरियावां क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 संतोष कुमार राय द्वारा पूरेगडेरिया से 01 नफर व उ0नि0 भद्री यादव द्वारा बहरैची से 02 नफर अभियुक्तों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0
पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया।