बेखौफ खनन माफिया दिखा रहें अपनी तानाशाही

बेखौफ खनन माफिया दिखा रहें अपनी तानाशाही
जनपद बहराइच तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्रशासन की शय पर खनन माफिया सक्रिय, अवैध खनन (मिट्टी, सफेद बालू)का कर रहे कारोबार।
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
अधिकारियों की मिली भगत से दिन में करते हैं मिट्टी का कारोबार व रात्रि 10:00 से सुबह 5:00 बजे तक बेखौफ होकर करते हैं बड़े पैमाने पर करते हैं सफेद बालों का कार्य।
जब इसी विषय पर उप जिलाधिकारी से बात की गई तो महोदय ने मोबाइल नंबर बताया इस नंबर पर वीडियो व फोटो भेजने को कहा व जल्द से जल्द खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने की बात कही लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, इसका मतलब खनन माफियाओं पर प्रशासन है मेहरबान।
उ.प्र. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन ना करते हुए, खनन माफियाओं की प्रशासनिक अधिकारी बन रहें ढाल।
संवाददाता अपनी जान जोखिम में डालकर करता है कवरेज लेकिन संबंधित अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान, खनन माफियाओं पर है मेहरबान।
खनन माफियाओं द्वारा मिलती है संवाददाता को धमकियां लेकिन शासन प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान, बड़ी घटना होने के बाद प्रशासन होगा जिम्मेदार।
1- जिसकी सै पर चल रहा अवैध खनन का कारोबार।
2- अधिकारी क्यों नहीं लगा पा रहे अवैध खनन के कारोबार पर अंकुश।
3- आखिर कौन है खनन माफियाओं के पीछे बड़ा चेहरा।
4- क्या खनन माफियाओं पर अधिकारी पैसे की खनक की वजह से नहीं कर पा रहे कार्रवाई या फिर खनन माफिया सत्ताधारियों के सहयोग से कर रहे खनन का कारोबार, और लगा रहे राजस्व विभाग को चूना व दिखा रहे राजस्व विभाग को ठेंगा।
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल