महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहा एलटी फाउंडेशन व नेचर बायो फूड

महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहा एलटी फाउंडेशन व नेचर बायो फूड
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को एल टी फाउंडेशन व नेचर बायो फूड ने चलाया संयुक्त अभियान।
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
एल टी फाउंडेशन व नेचर बायो फूड पहले से ही महिलाओं को जागरूक करने के लिये विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है।
इसी क्रम में आज संस्था के सहयोग से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना बहराईच जनपद के शिवपुर विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत मटेराकलां में की गयी।
इस मौके पर एल टी फाउंडेशन व नेचर बायो फूड के नवनीत, मनोज बाजपेई, सतेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र मिश्र, प्रवीणकान्त पाण्डेय, प्रीती सहित अधिकारी, दर्जनों सम्मानित किसान व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
नेचर बायो फूड के अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि इस ब्यूटी पार्लर की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हे पुरूषों के समकक्ष खडा करना है। जिससे महिलाएं भी घर, समाज व देश के विकास में अपना भरपूर सहयोग दे सके और स्वावलंबी बन सकें।
एलटी फाउंडेशन और नेचर बायो फूड के संयुक्त अभियान में महिलाओं का पूर्ण सहयोग मिल रहा है महिलाएं खुलकर आगे आ रही हैं और रोजगार को अपना रही हैं