जयगुरुदेव के अनुयायियों ने शाकाहारी को लेकर निकाली रैली किया जागरूक

जयगुरुदेव के अनुयायियों ने शाकाहारी को लेकर निकाली रैली किया जागरूक
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
कन्नौज। आगे होगी बहुत तवाही , शाकाहारी हो जाओ भाई । बाबा जयगुरुदेव के भक्तों द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। कस्बा इंदरगढ़ शनिवार को बाबा जय गुरुदेव के शिष्यों द्वारा रैली निकालकर सभी लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान रैली में बाबा जी के शिष्यों ने बताया कि आगे समय बहुत खराब आ रहा है। मांस , शराब , अंडा आदि खाना छोड़ दो। जिससे मनुष्य की बुद्धि खराब होती है और वह मां बहन बेटी की परख नहीं कर पाता है। जिससे आगे आने वाले समय में मांस मदिरा से बहुत गंभीर बीमारियां बढ़ सकती हैं। आगे आने वाली बीमारियों को समझ पाना बहुत मुश्किल हो पाएगा । उसे समझ नहीं पाएंगे तब तक मौत हो जाएगी। समय बहुत खराब आ रहा है। लाशों पर लाशें पड़ी रहेगी कोई उठाने वाला नहीं मिलेगा। जय गुरुदेव के शिष्यों ने रैली निकालकर शाकाहारी बनने पर जोर दिया। नर नारी यदि खराब समय से बचना है तो शाकाहारी होना पड़ेगा और सतयुग के दर्शन करने को आपको समय मिलेगा। इंदरगढ़ के मरहाला से पटेल नगर तिराहा होते हुए कचाटीपुर , मढपुरा मे रैली निकालकर शाकाहारी होने का प्रचार किया।