माफिया अतीक अहमद के बेटे कॉलेज में जमकर करते थे गुंडई,कायम किया था असद ने खौफ का साम्राज्य

माफिया अतीक अहमद के बेटे कॉलेज में जमकर करते थे गुंडई,कायम किया था असद ने खौफ का साम्राज्य
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड से पूरे देश में चर्चित हो चुका पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अपने कॉलेज में भी जमकर गुंडई करता था। प्रयागराज के जिस काॅलेज में अतीक के पांचों बेटे पढ़ते थे,वहां उन्हें स्कूली किताबें पढ़ने में कम और जुर्म की दास्तान लिखने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई थी।सेंट जोसफ कॉलेज में अतीक के बेटों का सिक्का चलता था और उनके सामने बोलने की हिम्मत किसी में भी नहीं थी।
माफिया अतीक अहमद के पांचो बेटे सेंट जोसफ कॉलेज में पढ़ा करते थे।उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी असद ने जिस बेखौफ तरीके से सरेबाजार गाड़ी से उतरकर घटना को अंजाम दिया था, उसे पूरे विश्व ने देखा है।असद कॉलेज में भी वह खूब गुंडई करता था।अतीक का बेटा होने से कोई उसे कुछ कह नहीं पाता था। सेंट जोसफ कॉलेज में असद आए दिन दूसरे छात्रों के साथ मारपीट किया करता था। काॅलेज काम करने वाले कर्मचारियों तक को नहीं बख्शता था।
असद का कॉलेज में किस कदर खौफ था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है असद के सी