प्रदेश स्तरीय विद्युत संविदा कर्मियों द्वारा हड़ताल की घोषणा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई बैठक

प्रदेश स्तरीय विद्युत संविदा कर्मियों द्वारा हड़ताल की घोषणा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई बैठक
रिपोर्ट, विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
आगामी 16 मार्च 2023 से प्रदेश स्तरीय विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल की घोषणा के दृष्टिगत श्री गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जो विद्युत कर्मचारी स्ट्राईक पर नही है उनकी पावर हाउसवार ड्यूटी, कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में 24 घण्टे की ड्यूटी सहित लेखपाल, मजिस्ट्रेटियल ड्यूटी व ट्रान्समिशन पर ड्यूटी जारी की गयी है। शासन के निर्देश के अनुपालन में किसी भी अवैधानिक कृत के लिए कर्मचारियों व कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी उपकेन्द्रो पर वैकल्कि ड्यूटी भी लगा दी गयी है। साथ ही साथ कन्टीजेंसी प्लान पुरा कर लिया गया है। नये कर्मियों को कल 10 बजें से सब स्टेशन पर प्रशिक्षण भी करने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से कहा कि आईटीआई, पॉलिटेक्निक, नगर पालिका/ नगर पंचायत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों से विद्युत कर्मचारियों की सूची प्राप्त कर ले ताकि हड़ताल के दौरान विद्युत व्यवस्था में कोई समस्या होने पर इनसे संपर्क कर ठीक कराया जा सके। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जो संविदा कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं इसके अलावा संबंधित ठेकेदार से संपर्क कर अन्य विद्युत कर्मियों की व्यवस्था कराएं तथा संविदा कर्मियों की सूची सभी उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराए। इसके साथ ही जो ठेकेदार जल जीवन मिशन आदि जिन विभागों का विद्युत का कार्य करा रहे हैं उनसे भी संपर्क करके विद्युत कर्मियों की व्यवस्था करें,
बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष चक सहित समस्त उप जिलाधिकारी, व पुलिस उपाधीक्षक, अधिशासी अभियंता/सहायक अभियंता/जेई, ट्रान्समिशन, वर्कशॉप, स्टोर विद्युत विभाग, संविदा कर्मी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।