27 को बहराइच आएंगें एमडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष

27 को बहराइच आएंगें एमडब्ल्यूए के राष्ट्रीय अध्यक्ष
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
बहराइच। देश भर के मान्य संपादकों, पत्रकारों, संवाददाताओं, छायाकारों एवं मीडिया कर्मियों समेत देश व राष्ट्र प्रेमियों, समाजसेवियों व समाज के समस्त वर्गों सहित पत्रकार संगठनों के हितार्थ/कल्याणार्थ संपूर्ण भारत देश में कार्यरत/प्रयासरत संगठन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कुल भूषण शुक्ल एडवोकेट हाईकोर्ट का आगमन 27 दिसंबर मंगलवार को बहराइच की पावन धरती पर हो रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ संगठन का एक शिष्टमंडल भी राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार डॉ एम एल रावत वरिष्ठ समाजसेवी के नेतृत्व में पधार रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर -प्रदेश महिला शाखा की अध्यक्ष किरन सिंह ने बताया कि जनपद बहराइच में पधार रहा सांगठनिक शिष्टमंडल सहारा कंपाउंड के बगल बहराइच-लखनऊ मार्ग पर स्थित होटल सीआर में संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर जहां नूतन वर्ष की शुभकामनाएं अर्पित करेगा वहीं नव वर्ष के उपलक्ष्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं समाज में खुशहाली के उद्देश्य से होगा ।