युरिया की किल्लत से रुद्रपुर ब्लाक के किसान परेशान

युरिया की किल्लत से रुद्रपुर ब्लाक के किसान परेशान
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
रबी की फसल के बुआई के लिए आवश्यक खाद नहीं उपलब्ध हैं रुद्रपुर के किसानों को–आवश्यक खाद की आपूर्ति करने में असक्षम शासन और प्रशासन–जिलाधिकारी महोदय देवरिया के आदेश के बावजूद न ही इफ्कों केन्द्रों पर न ही प्राइवेट दुकानों से मिल रहा हैं खाद–अगर किसी तरह किसान अपने खेत में बो लिया हैं फसल तो सींचने के बाद उपलब्ध नहीं हो रहा यूरिया खाद–जबकि क्षेत्र के प्रायः दुकानों में यूरिया खाद हैं लेकिन उसे साढ़े तीन सौ से लेकर चार सौ में बेच रहे दुकानदार–कृषि विभाग मौन धारण कर दे रहा हैं प्रशय इन ब्लैक में खाद बेचने वाले दुकानदारों को–सोसाइटी पर खाद पाने हेतू सचिव से आपका परिचय आवश्यक वरना नहीं मिलेगा खाद।
इसी क्रम में आज दिनांक १८-१२-२०२२को नायब तहसीलदार रुद्रपुर श्री कर्ण सिंह ने अपने राजस्व निरीक्षक श्री दुर्गेश श्रीवास्तव तथा अन्य के साथ किया क्षेत्र का भ्रमण –सभी दुकानों का शटर गिरा मिला –केवल शीतल मांझा सोसाइटी पर वितरित हो रहा था यूरिया खाद।
अब देखना यह हैं कि क्या प्रशासन दुकानदारों के कालाबाजारी पर रोक लगा कर उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने में सक्षम होती हैं या किसान खेती करके भी सक्षम पैदावार से बंचित रह जाता हैं।