दीना पार में रुद्रपुर के पास मिला युवक का शव

दीना पार में रुद्रपुर के पास मिला युवक का शव।
जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत ग्रामसभा दीना पार के पास एक अज्ञात युवक की शव मिलने की सूचना आसपास रहने वाले और ग्रामीणों के द्वारा देखा गया
शव को देखते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई उपस्थित भीड़ द्वारा शव की पहचान करने की कोशिश की गई।
काफी जद्दोजहद के बाद शव की पहचान रुद्रपुर तहसील के
एकौना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा नगवा खास
निवासी यूनुस शाह पुत्र खलील शाह के रूप में हुई
जिसकी सूचना वहां उपस्थित लोगों द्वारा परिवार के लोगों को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
मृतक यूनुस शाह पुत्र शकील शाह क्षेत्र में भ्रमण कर बैग का चैन वगैरह बनाते थे
और क्षेत्र में बैग बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध थे
उनकी मृत्यु किस प्रकार से हुई है इसका खुलासा नहीं हो सका है
सूचना मिलने पर रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची
और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवा दिया गया है।