पराली मे ढकी लावारिस पाई गई एक दिन की नवजात
पराली मे ढकी लावारिस पाई गई एक दिन की नवजात
पत्थरदिल माँ ने जन्मोपरान्त बच्ची को लावारिस हालात मे छोड़ा
जनपद बहराइच के वि0ख0- शिवपुर अंतर्गत थाना खैरीघाट क्षेत्र में बीती रात एक दिन आयु की एक नवजात शिशु (बच्ची) लावारिस हालत में पड़ी पाई गई। इस नवजात शिशु को पाने वाले दंपत्ति ने इसे ले जाकर थाना खैरीघाट पुलिस को सूचना दी। इस पर थाना खैरीघाट पुलिस द्वारा तत्काल इस नवजात शिशु के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से इस शिशु को जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल भेज दिया गया तथा सुरक्षा हेतु महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस द्वारा नवजात शिशु लावारिस हालत में मिलने की सूचना बाल कल्याण समिति बहराइच को दी गयी । यह सूचना प्राप्त होने पर बाल कल्याण समिति बहराइच के अध्यक्ष की ओर से समिति की 2 सदस्य/ मजिस्ट्रेट, श्रीमती दीपमाला प्रधान व श्रीमती अर्चना पांडे को अस्पताल जाकर नवजात शिशु के स्वास्थ्य संबंधी व इलाज की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। अस्पताल जाकर दोनों सदस्यों ने इस शिशु के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी संबंधित बाल रोग विशेषज्ञ से प्राप्त की और चिकित्सक द्वारा नवजात शिशु को पूर्णतया स्वस्थ्य बताए जाने पर इसे डिस्चार्ज करा कर विशेषक विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण पोर्टल गंज गोंडा भेजे जाने का आदेश पारित किया गया। इसके लिए चाइल्डलाइन कार्यकर्ता मनीष यादव, अवधेश मिश्रा को सुरक्षा के साथ नवजात शिशु को दत्तक ग्रहण अभिकरण गोंडा में संरक्षित कराने का निर्देश दिया गया।