थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस

थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
आज दिनांक १२-११-२०२२ शनिवार को थाना समाधान दिवस थाना ऐकौना में तहसीलदार रुद्रपुर अभयराज के उपस्थिति तथा थानाध्यक्ष बी बी राजभर के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।थाना दिवस में कुल नौ मामलें आये तथा सभी मामले राजस्व के थें। मौके पर दो मामले का निस्तारण किया गया तथा बाकी सात सक्षम अधिकारियों को सौप कर समयबद्ध तथा गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण का आदेश सक्षम जांच अधिकारी को दिया गया।
थाना समाधान दिवस में दरोगा धर्मेन्द्र कुमार तथा दरोगा सुधाकर विक्रम सिंह के साथ साथ राजस्व निरीक्षक नारायणपुर औराई श्री दुर्गेश श्रीवास्तव अपने पुरी टीम के साथ उपस्थित रहें तथा मामलों के निपटारे में सक्रिय नज़र आयें। थानें का पुरा स्टाफ समाधान दिवस में सक्रिय रहा।