औरैया में ब्लाक प्रमुख के पिता का हुआ स्वर्गवास

अजीतमल औरैया। ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे के पिताजी स्वर्गीय हरिनारायण शास्त्री जी की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुऐ, शास्त्री जी की अंतिम यात्रा उनके निज निवास बाबरपुर अजीतमल से सुबह 11 बजे निकाली गई,
रिर्पोट दीपक अवस्थी
उनके पैतृक गांव भरेह जनपद इटावा में अंतिम संस्कार यमुना के तट पर किया गया, शास्त्री जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिनका दिनांक 3 नवंबर 2022 गुरुवार को मिनी पीजीआई सैफई मैं इलाज के दौरान देहांत हो गया। शास्त्री जी का जन्म सन 1930 मैं उनके पैतृक गांव भरेह जनपद इटावा में हुआ था, शास्त्री जी ने 1980 के दशक से आसपास के जनपदों में भागवत कथा का प्रचार और प्रसार बिना माइक और बाजो से किया, शास्त्री जी महान विद्वान,प्रसिद्ध वक्ता थे, लोग बताते हैं कि शास्त्री जी विवादों से दूर रहते थे यदि कोई भी व्यक्ति विवाद करके आता भी था तो शास्त्री जी उसको समझाने का प्रयास करते थे एक बार या दो बार नहीं समझा तो वह कई बार समझाने का प्रयास करते थे बोलते थे आक्रोश में की गई लड़ाई का निष्कर्ष केवल विनाश होता है, लोग बताते हैं कि शास्त्री जी जैसे व्यक्ति युगों युगों में एक बार जन्म लेते हैं ऐसे शास्त्री जी को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं, लोगों का मानना है कि शास्त्री जी अपने जीवन काल में कभी विवादों में नहीं आए और ना ही लोगों को विवाद की शिक्षा दी, आज शास्त्री जी की अंतिम यात्रा में आसपास के गांवों के नगर के जनपद के यहां तक की प्रदेश के भी लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल हुए, शास्त्री जी की अंतिम यात्रा में ग्रामवासी,नगर वासी, जनपदवासी, देशवासी के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं भी मोजूद रहे।