एकौना करहकोल मैन रोड़ तक सड़क बदहाल

एकौना करहकोल मैन रोड़ तक सड़क बदहाल
सात किलो मीटर दायरे में अनगिनत गड्ढे-गढ्ढे होने से मुश्किल हैं राहगीर
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
एकौना देवरिया ।रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के एकौना से करहकोल रोड़ को जोड़ने वाली सड़क पिछले एक साल गड्ढे में तब्दील हो चुकी है।फिर भी जिम्मेदार मौन है। क्षेत्र के लोगों ने जिम्मेदारों पर समस्या की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सड़क मरम्मत की मांग की है
।रुद्रपुर क्षेत्र के कछार क्षेत्र के दर्जनों गांवो को जोड़ रही सड़क की पिछले एक साल से भी अधिक समय से मरम्मत नहीं हुई। जिसके चलते सड़क पर अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं।सरांव से करहकोल रोड़ तक चार किलोमीटर सड़क का अस्तित्व ही गड्ढे में गुम हो गया है। सड़क पर बने गड्डे हल्की बारिश में तालाब का रूप अख्तियार कर लेते हैं।जिससे क्षेत्र के लोगों को आवगमन मे परेशानी उठानी पड़ती है।साथ ही वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा है।
सर्वाधिक परेशानी साईकल सवार व पैदल चलने वाले राहगीरों को उठानी पड़ रही है। जो आये दिन गड्ढे में गिर कर घायल हो रहे है।जिससे स्थानीय लोगों में जिम्मेदारों के द्वारा सड़क को समय से मरम्मत कार्य नही करने प्रति रोस है।क्षेत्र के संन्दीप तिवारी, राजकुमार शुक्ला, सोनू शर्मा, उपेंद्र तिवारी, सुलील यादव, मोनू शर्मा, नवनीत यादव, गंगेश साहनी प्रमोद साहनी, चंगे गौड, प्रमोद गौड, उमेश प्रजापति, सोनू प्रजापति, कमलेश विश्र्वकर्मा, आदि लोगों ने सड़क की मरम्मत करानें की मांग की है।साथ ही कहना है कि सरकार सड़कों का जाल बिछाने का दावा कर रही है। लेकिन जिम्मेदार गंभीर समस्या पर मौन धारण किये हैं।