एस एस बी के जवानों द्वारा नानपारा में निकाली गई एकता रैली

एस एस बी के जवानों द्वारा नानपारा में निकाली गई एकता रैली
रिपोर्ट हंश कुमार
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एसएसबी के जवानों ने सआदत इंटर कालेज नानपारा के बच्चो के साथ एकता रैली एवं मार्च पास्ट कर नागरिकों में एकता का अखंड सन्देश दिया | मार्च पास्ट एसएसबी की 42वी वाहिनी एवं 59वी वाहिनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट अनुज कुमार द्वारा छात्रों को संबोधित कर उनका मनोबल बढाया गया तत्पश्चात छात्र-छात्रों के साथ मिलाकर सभी अधिकारी, जवान एवं सभी शिक्षकगण ने एकता दिवस के उपलक्ष्य में मार्च पास्ट का आयोजन किया | एसएसबी के जवानों के साथ सआदत इंटर कॉलेज के बच्चो ने कंधे से कन्धा मिलकर एकता दौड़ लगाई।
कार्यवाहक कमांडेंट अनुज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल जी की पारिवारिक पृष्ठ भूमि बहूत ही सामान्य रही है । वह एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते थे | हालाँकि एक साधारण किसान परिवार का लड़का अपनी हिम्मत और काबिलियत के दम पर भविष्य में ख़ास बन गए | आज़ादी के बाद उन्होंने देसी रियासतों का भारत भी विलय कराया जिससे आज हमारा देश अखंड भारत के रूप में जाना जाता है उन्होंने छात्रों को उनकी जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया | वही नगर नगर के श्री शंकर इंटर कॉलेज जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज सरस्वती विद्या मंदिर में शपथ ग्रहण व सुन्दर शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में विद्यालय प्रबन्धक अतुल चन्द श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान नायब तहसील दार मनीष वर्मा, उप कमाण्डेन्ट अनुज कुमार , वैभव , प्रधानाचार्य डॉ. अरविन्द कुमार मिश्रा,नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, शिक्षक रमेश चंद, विशाल पाण्डे, मनोज मिश्रा, सन्तोष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।