एकौना थाना के ग्रामसभा नगवाखास के चौकीदार के बहादुरी से पकड़ा गया चोर

एकौना थाना के ग्रामसभा नगवाखास के चौकीदार के बहादुरी से पकड़ा गया चोर।
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
नगवाखास के चौकीदार शहामुद्दीन ने गत रात एक बजे गांव में पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरी की चर्चा पर अपने घर के सामने रास्ते पर घात लगा चोर को पकड़ने के लिए छुप कर बैठा था कि पूर्व प्रधान मनोज कुमार राव के घर से आवाज सुनाई दिया।चौकीदार शहामुद्दीन ने जाकर देखा तो एक व्यक्ति धान की बोरी निकाल रहा था जिसे चौकीदार ने मुस्तैदी के साथ पकड़ा।चौकीदार की आवाज़ से घर के लोग भी जग गये तथा चोर को अट्ठाइस किलो धान के साथ पकड़ कर बैठा लिया। चौकीदार की सुचना पर हल्का दरोगा धर्मेन्द्र कुमार अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंच चोर को थाना ऐकौना ले आये।
पकड़े गये चोर का नाम अशोक कुमार पुत्र स्व. श्री निवास निवासी ग्राम-डढ़िया, थाना-ऐकौना, जनपद-देवरिया हैं। अभियुक्त को IPC की धारा ३७९ और ४११ के तहत चौदह दिन के लिए जेल भेज दिया गया।