इस मुस्लिम राष्ट्र की नोटों पर हैं गणेश जी की तस्वीर

*दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के नोट पर ‘गणेश जी’
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इंडोनेशिया की आबादी में 85 फ़ीसदी जनता मुस्लिम है और मात्र दो फ़ीसदी जनता हिंदू है, फिर भी गणेश जी की तस्वीर उनकी करेंसी पर है.
सारे इंडोनेशिया में भले ही हिंदू मात्र दो प्रतिशत हों लेकिन बाली द्वीप की 90 फ़ीसदी आबादी हिंदू है. लेकिन हिंदू धर्म का विस्तार सारे इंडोनेशिया में है.
इंडोनेशिया के समाज और संस्कृति पर नज़र डालें तो कई क्षेत्रों में इंडोनेशिया के हिंदू इतिहास की झलक मिलती है. इंडोनेशिया में अतीत में कई हिंदू राजवंशों का शासन रहा है.
इंडोनेशिया का राष्ट्रीय प्रतीक गरुड़ है जिसका सीधा संबंध हिंदू पौराणिक ग्रंथों है. रामचरित मानस के मुताबिक़, गरुड़ पक्षी ने सीता को श्रीलंका से वापस लाने में राम की मदद की थी.
इसके साथ ही इंडोनेशिया की सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक बांदुंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में भी गणेश जी की तस्वीर को लोगो के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.