कुशावल नाथ सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया अंतिम दिन माँ दुर्गा का भब्य जागरण

कुशावल नाथ सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया अंतिम दिन माँ दुर्गा का भब्य जागरण।
रिपोर्ट विरेंद्र कुमार विश्वकर्मा
सुरियावां/ भदोही जिले के सुरियावां क्षेत्र के अंतर्गत कुसौड़ा गांव में कुशावल नाथ सेवा समिति द्वारा भब्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के तथा गांव के लोगों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। लगातार शाम से ही बरसात प्रारंभ हो गया था उसके बाद आनन फानन में ग्रामीणों की उत्सुकता को देखते हुए आयोजन समिति ने वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्यक्रम को चालू करा दिया गया था। जिससे देर रात्रि तक हुए जागरण पर लोग झूमते रहे।
कुशावल नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भब्य देवी जागरण में गायक विनय सैनी, गायिका पिंकी मिश्रा तथा आकृति गुप्ता व अन्य कलाकारों ने छिटपुट बारीश के दौरान भी कार्यक्रम जारी रखा। इस दौरान लोग देवी के जागरण में कुछ भीगते हुवे तथा कुछ लोग छाता, पन्नी, त्रिपाल के साथ कार्यक्रम स्थल पर देर रात तक डेट रहे। इस दौरान खासकर महिलाओं में काफी उत्सुकता रही। आयोजन समिति के ज्ञानधर दूबे , शेषधर दूबे,अजय श्रीवास्तव,मुकेश श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, विजय नाथ दूबे, जितेंद्र उपाध्याय, पवन उपाध्याय, दयाशंकर,उदयभान दूबे, परमेंद्र गौतम, आदर्श दूबे, अनुज श्रीवास्तव, नन्हकू लाला, अशोक पासवान, राकेश गौतम,मनोज शर्मा, अचल दूबे, सचिन शर्मा आदि लोगों ने संपन्न कराया।