जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर लिया जा रहा जायजा

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर लिया जा रहा जायजा
विसर्जन स्थल व जुलूसों के साथ लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण को दिए जा रहे आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट, वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा
गौरांग राठी, जिलाधिकारी एवं डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा संयुक्त रुप से आज दिनांक 05.10.22 को दुर्गा पूजा एवं दशहरे की तैयारियों के संबंध में जनपद के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान समस्त नगर क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन वाले रास्तों पर लगे पुलिस बल का निरीक्षण किया गया। सभी पंडाल समितियों को क्रम से मूर्तियों को घाटों पर ले जाने के लिए पूर्व में ही निर्देश दिए गए थे जिसका निरीक्षण एवं अपील किया गया। मूर्ति विसर्जन में पड़ने वाले रास्तों पर किसी भी तरह के गड्ढे इत्यादि ना हो, इसके लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता पी.डब्ल्यू.डी. को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को मूर्ति विसर्जन वाले रास्ते पर बिजली के तारों पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया, साथ ही दशहरे एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष सतर्क रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान किसी भी तरह की कोई अफवाह फैलाने एवं शहर के माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया, जहां पर जनपद की अधिकतम मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी आदि को मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। अधिकारियों/कर्मचारीगण को यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी दशा में घाटों पर स्थित नावों में नाविको एवं गोताखोरों के अलावा कोई भी न चढ़े। मूर्तियों का विसर्जन क्रम से हो, एक बार में अधिक से अधिक 05 मूर्तियों के विसर्जन की अनुमति दें, जिससे घाटों पर ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो। मूर्ति विसर्जन स्थल पर निर्धारित सीमा पर बैरिकेटिंग करने, घाटों पर स्टीमर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्थानीय स्तर पर मूर्तियों के विसर्जन हेतु चिन्हित तालाबों का भी निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जनपद के समस्त एस.एच.ओ., तहसीलदार सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, तहसीलदार तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे