जनपद के रास्ते से हो रही अबैध शराब तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जनपद के रास्ते से हो रही अबैध शराब तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थाना गोपीगंज टीम को मिली सफलता*
अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित कुल 03 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे*
तस्करी में प्रयुक्त 01अदद ट्रक बरामद*
उत्तर प्रदेश से बिहार सहित देश के विभिन्न प्रदेशों में सक्रिय रहता है यह गैंग*
कुल बरामदगी कीमती लगभग 55 लाख रूपये
रिपोर्ट वीरेंद्र ,कुमार, विश्वकर्मा
भदोही । जनपद के रास्ते से हो रही अबैध शराब तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित कुल 03 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 607 पेटी (5429.88 लीटर) अवैध अग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू विस्की ) बरामद ,तस्करी में प्रयुक्त 01अदद ट्रक बरामद ,उत्तर प्रदेश से बिहार सहित देश के विभिन्न प्रदेशों में सक्रिय रहता है यह गैंग । कुल बरामदगी कीमती लगभग ₹ 55,00000/-( पचपन लाख रूपये)
वही डा0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते हो रहे अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थानों की टीम को निर्देशित किया गया था।
उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा ग्राम कठौता ओवर ब्रिज पश्चिम छोर साढ़े दस बजे रात्रि अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित कुल 03 तस्कर जिनका नाम मलखान सिंह, अमरीश मौर्या,गजेंद्र मौर्या को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी का 607 पेटी (5429.88 लीटर) अवैध अग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू विस्की ) बरामद ,तस्करी में प्रयुक्त 01अदद ट्रक बरामद ,उत्तर प्रदेश से बिहार सहित देश के विभिन्न प्रदेशों में सक्रिय रहता है यह गैंग कुल बरामदगी लगभग ₹ 5500000/-( पचपन लाख रूपये) बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है ।