युवा समाज सेवी ने फीता काटकर करवाया रामलील शुभारंभ

युवा समाज सेवी ने फीता काटकर करवाया रामलील शुभारंभ
रिपोर्ट शुभम तिवारी
आज बुढ़वा मंगल के पावन पर्व के अवसर पर ग्राम एको के सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी हनुमान जी प्राचीन मन्दिर पर भंडारा हुआ सभी भक्त गणों ने बहुत उत्साह के साथ हनुमान महाराज के स्थान पर प्रसाद ग्रहण कर पूजा अर्चना करके पर्व को मनाया ।।
बुढ़वा मंगल के उपक्षय में हनुमान जी महाराज के मन्दिर पर रखी गई रामलीला एवम हनुमान जी महाराज जी झांकी का हनुमान जी सरकार के भक्त युवा समाज सेवी इं शिवम पण्डित एको एवम चित्रकूट धाम चतुर्थ द्वारके महंत परमात्मा सरण तिवारी जी के द्वारा बड़े उत्साह वर्धन के साथ फीता काटकर झांकी का शुभारंभ कराया गया । इस मौके पर ग्राम तथा क्षेत्र के भक्त गण मौजूद रहे ।। जिसमे मुख्य रूप से हनुमान जी महाराज के भक्त अवनीश तिवारी एको मण्डल मंत्री भाजपा , कथा वाचक अतुल तिवारी, मोनू तिवारी ,दीपक तिवारी , सोलू दीक्षित विवेक तिवारी , कार्तिक पंडित , आशीष तिवारी , भानु तिवारी सहित बहुत सारे करकर्ता एवम सैकड़ों भक्तगण रहे ।।