स्वर्गीय रमेश कुमार शाही की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि

स्वर्गीय रमेश कुमार शाही की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि
समाजिक सरोकार से ही होती है पहचान: जिलाध्यक्ष
वर्तमान परिवेश में पत्रकारों की भूमिका पर हुई गोष्ठी।
रुद्रपुर । शनिवार को नगर पंचायत सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रुद्रपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय सहारा के पूर्व ब्यूरो प्रभारी पत्रकार स्वर्गीय रमेश कुमार शाही उर्फ संजय शाही जी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में वर्तमान परिवेश में पत्रकारों की भूमिका पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। पत्रकार स्वर्गीय शाही के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद गोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्रापए के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह ने कहा की स्व. शाही पत्रकारिता के मानक पर खरा उतर कर पत्रकारिता करते थे। उनके द्वारा लिखी गई खबर हमेशा सुर्खियों में रहती थी। ग्रापए के जिलाध्यक्ष पौहारी शरण राय ने कहा कि स्व. शाही ने पत्रकारिता जगत में जो स्थान हासिल किया। उनसे पत्रकार साथियों को सीख लेनी चाहिए। वर्तमान समय की पत्रकारिता में जोखिम ज्यादा है, समाजिक सरोकार से जुड़ी हुई खबरों से ही समाज मे अपनी पहचान बनती है। कार्यक्रम को संरक्षक सुरेंद्र देव मिश्र, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार रुंगटा, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर गांधी, संगठन मंत्री जितेंद्र तिवारी, पूर्व महामंत्री विश्वविजय त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी व प्रचार मंत्री शिवानंद विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष तेजप्रताप गुप्त, रामप्रवेश भारती, रमेश गुप्ता, रमापति शुक्ल, राजेश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष मणिन्द्र नारायण सिंह मोनू और संचालन महामंत्री प्रेम कुमार मुफ़लिस ने किया। इस अवसर वीरेंद्र सिंह, अरुण यादव, उमेश यादव, रामेश्वर विश्वकर्मा, कुमारी नीरज सिंह, रमेश गुप्ता, अभय शर्मा, रणवीर सिंह, शशांक शुक्ला, बृजेश वर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।