ऑनलाइन फ्रॉड करके खाते से पैसा उड़ाया, साइबर क्राइम सेल जनपद देवरिया ने 9,49,395 रुपये वापस कराया

ऑनलाइन फ्रॉड करके खाते से पैसा उड़ाया, साइबर क्राइम सेल जनपद देवरिया ने 9,49,395 रुपये वापस कराया
जनपद में साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति ने अपनी फरियाद जब पुलिस अधीक्षक देवरिया को सौपा तो उन्होंने प्रार्थना पत्रों पर संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर सर्व प्रथम धनराशि को यथा सम्भव उनके खाते में वापस करा दिया जाय तथा उक्त अपराधियों पर भी सख्त कार्यवाही की जाए। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए माह जुलाई से अब तक 18 व्यक्तियों का 9,49,395/-रूपये (नौ लाख उन्चास हजार तीन सौ पन्चानबे रूपये) खाते से अवैध तरीके से निकाले गए धनराशि को उनके खाते में वापस कराने में सफलता हासिल की, जिनका विवरण निम्नवत है:-
01- श्री प्रदीप गुप्ता पुत्र रामभजन गुप्ता, निवासी सोहनाग रोड, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हु, पीड़ित के खाते में 14,590/-रूपये ,02- श्री राजकुमार पुत्र खूबलाल शाह, निवासी मुसैला बुजुर्ग, थाना खुखुन्दू, के खाते में 30,000/-रूपये, 03- श्री स्वतंत्र कुमार त्रिपाठी,निवासी जनपद देवरिया के खाते में 9,500/-रूपये, 04- श्री दीपक कुमार सिंह, निवासी जनपद देवरिया के खाते में 60,000/-रूपये, 05- श्री तपेश कुमार दिग्गल, निवासी जनपद देवरिया के खाते में 40,000/-रूपये, 06- श्री प्रभाकर यादव, निवासी जनपद देवरिया के खाते में 55,000/-रूपये, 07- श्री मनीष कुमार, निवासी जनपद देवरिया के खाते में 1,00,000/-रूपये, 08- ज्योति कुमारी, निवासी जनपद देवरिया के खाते में 20,010/-रूपये, 09- श्रीमती रीना देवी, निवासी साकेतनगर, थाना केातवाली, जनपद देवरिया के खाते में 40,000/-रूपये, 10- श्री शमीम अख्तर, निवासी बसडीला, थाना खुखुन्दू, जनपद देवरिया के खाते ते में 57,000/-रुपये, 11- श्री हरेन्द्र गुप्ता, निवासी जनपद देवरिया के खाते में 1,30,000/-रूपये, 12- श्री सावन कुमार यादव, निवासी नरायनपुर, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया के खाते में 58,000/-रूपये, 13- श्री विवेक कुमार सिंह पुत्र रामचरन सिंह, निवासी रावतपार अमेठिया, थाना लार, जनपद देवरिया के खाते में 2,80,000/-रुपये, 14- श्री राजन कुमार पुत्र मोती प्रसाद, निवासी बहोरपुर, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया के खाते में 20,000/-रूपये, 15- श्री ध्रुव राव पुत्र मकरध्व राव, निवासी नगवा खास, थाना ,एकौना, जनपद देवरिया के खाते में 6,995/-रूपये, 16- श्री राहुल मृगवानी, निवासी देवरिया, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया के खाते में 12,000/-रूपये, 17- हे0कां0 अम्बिका प्रसाद, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय स्कोर्ट चालक के खाते में 11,300/-रूपये, 18- श्री प्रवीण कुमार यादव पुत्र, ध्रुपनरायण यादव निवासी बरसीपार बहोरदास, जनपद देवरिया के खाते में 5,000/-रूपये वापस कराया गया।