आखिरी श्रावणी सोमवार पर बाबा बूढ़ेश्वर में हजारों श्रद्धालुओं के साथ लाखों कांवरियों ने किया जलाभिषेक।*

अंतिम श्रावणी सोमवार पर बाबा बूढ़ेश्वर में हजारों श्रद्धालुओं के साथ लाखों कांवरियों ने किया जलाभिषेक।
रिपोर्ट श्याम बिहारी
(मनकामेश्वर पेट्रोल पंप बढैय्या की ओर से कई हजार कांवरियों के जलपान की की गई थी व्यवस्था)
जल लेकर जा रहे पैदल कांवरियों की सुरक्षा में थाना मोतीपुर, कोतवाली नानपारा, थाना खैरीघाट से पुलिस फोर्स शाम से ही रास्तों पर रही तैनात।
(बोल बम और हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा मंदिर परिसर)
(अराजक तत्वों से निपटने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की की गई थी तैनाती)
(मेला मैदान के चप्पे-चप्पे पर खैरीघाट पुलिस की बनी रही पैनी नजरें)
शिवपुर/बहराइच-
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया के मजरा महादेवा में स्थित अति प्राचीनतम व मनोकामना पूर्ण सिद्ध मंदिर बाबा बूढ़ेश्वर नाथ में पवित्र श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर लाखों हजारों की तादात में कई जिले से आए हुए कांवड़ियों ने जलाभिषेक कर देवाधिदेव से मनोकामना पूर्ण की की कामनाएं,, देवाधिदेव को जलाभिषेक के लिए कांवरियों का समूह थाना सुजौली के चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज व सरयू नदी से जल भरकर झांकी और बाजे गाजे के साथ यहां पहुंचा,, वहीं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने भी काफी संख्या में पहुंचकर भोले बाबा पर जलाभिषेक कर किया पूजन अर्चन,, मंदिर परिसर में शिव भक्तों की काफी लंबी लगी रही कतारें,, जहां प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े व पुख्ता इंतजाम किए गए थे,, ,, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर थाना खैरीघाट सहित थाना हरदी, बौँड़ी व पुलिस लाइन से पुलिस बल को मंदिर प्रांगण में किया गया था तैनात,, जिससे कि शिवभक्तों को जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और अराजक तत्वों का निषेध बना रहे। क्षेत्राधिकारी महसी जयप्रकाश त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बैबाही, राम प्रकाश चन्द्र, व उ0नि0 उदय शंकर तिवारी, हे0कां0 सुरेंद्र बहादुर सिंह, , कां0 रामकुमार, वीरपाल, पंकज कुमार, श्यामचंद्र मौर्य, नकुल अग्रहरी सहित काफी संख्या में पुरुष व महिला कांस्टेबल अपने ड्यूटी पर तैनात रहे।