जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 जून से 10 जून के मध्य होगा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण

जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 जून से 10 जून के मध्य होगा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण
देवरिया 01 जून। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह मई, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का माह जून, 2022 में 02 जून से 10 जून के मध्य निःशुल्क वितरण कराये जाने का निर्देश आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा दिया गया है। जिसके अन्तर्गत वितरण कार्य किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 कि०ग्रा० खाद्यान्न (20 कि०ग्रा० गेहूँ तथा 15 कि०ग्रा० चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन कार्ड में सम्मिलित प्रत्येक यूनिट 05 कि०ग्रा० खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. गेहूँ एवं 02 कि.ग्रा. चावल) निःशुल्क वितरित किया जाएगा। जनपद के समस्त कार्डधारकों को उन्होंने अवगत कराया है कि अपने उचित दर दुकान से उपरोक्तानुसार मात्रा में आवश्यक वस्तुए उपरोक्त निर्धारित समयावधि में निःशुल्क प्राप्त करें।