डीएम ने की डूडा विभाग के कार्यो की समीक्षा

डीएम ने की डूडा विभाग के कार्यो की समीक्षा
प्रधानमंत्री आवास शहरी के निर्माण कार्यो को प्रत्येक दशा में 15 जनवरी 2022 तक पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 15 दिसम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवासो का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में 15 जनवरी तक पूर्ण कराए जाए, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी तथा जिस स्तर पर कार्य अपूर्ण व शिथिलता पायी जायेगी, उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसलिए संबंधित अधिकारी इस समयबद्वता का अनिवार्य रुप से अनुपालन सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन गूगल मीट के माध्यम से डूडा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने प्रधानमंत्री आवास के कार्याे के निर्माण में विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होने कहा कि जिन आवासों के प्रथम किश्त दिए जा चुके है, उसकी जियो टैकिंग करते हुए द्वितीय किश्त निर्गत की जाये तथा जिसमें तृतीय किश्त दी जा चुकी है, उसके निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। उन्होने निकायवार आवासो के निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा गहनता से करते हुए कहा कि बरियारपुर, गौरा बरहज, सदर आदि में विशेष ध्यान देने की जरुरत है और जिन लाभार्थियों के द्वारा आवास निर्माण में शिथिलता बरती जा रही हो, उसका प्रभावी अनुश्रवण कर उन्हे आवास निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु बल दिया गया, जिससे कि समयान्तर्गत सभी आवास पूर्ण हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र, अवर अभियंता गण व अन्य संबंधित कर्मी गण आदि जुडे रहे।