समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मेरठ संयुक्त रैली के प्रमुख अंश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मेरठ संयुक्त रैली के प्रमुख अंश
इस सभा में उपस्थित सभी लोग का आभार प्रकट करता हूं,
ये मैदान छोटा पड़ गया है लोगों का आना अभी खत्म नहीं हुई, ये ऐतिहासिक भीड़ है, मेरठ की धरती क्रांतिकारी धरती है, चौधरी चरण सिंह को और यहां की जनता को नमन करता हूं।
मैं आज राम मनोहर लोहिया और बाबा साहेब को भी नमन करता हूं और किसानों का भी सम्मान करता हूं।
आज का ये जन सैलाब बता रहा की पश्चिम यूपी में भाजपा का सूरज डूबेगा और हमेशा के लिए डूबेगा, ये जन समर्थन बता रहा है की अब किसानों का बोल बाला होगा।
हमारे किसानों के लिए कृषि बिल लाए गए जो उनके हित के नही थे, लेकिन किसानों ने संदेश दे दिया है की अगर उनके हित की बात नही होगी तो वो भाजपा का दरवाजा बंद कर देंगे और यहां के किसानों ने तय किया है और दरवाजा बंद करके सिटकनी लगा दी है।
अगर किसानों को कुचला है और उनका मान छीना है तो किसानों ने मन बना लिया है की भाजपा को यूपी से जाना है और उनका सफाया होना है।
किसानों को खाद नही मिल रही, बीमारी के दौर में लाइन में लगना पड़ा, ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगना पड़ा नोटबंदी में लाइन में लगना पड़ा।
डीज़ल महंगा, डीएपी महंगा, खाद महंगा महंगाई दो गुना हो गई है इस सरकार में।
आज मै कहना चाहता हूं की अगर इसमें कोई नौकरी मांगने गया होगा तो उसपर लाठी बरसाई जाएगी, जहां नौकरी मिलनी थी वो सरकारी संस्थाएं बेच दी गई। पानी के जहाज़, एयरप्लेन बेच दिया बंदरगाह और एयरपोर्ट बेच दिया।
जबसे महंगाई बढ़ी है तबसे न गाड़ी चल सकती है और न ही मोटरसाइकिल में।
इस ठोको राज ने लोगों को अपमानित किया है ये बुल्डोजर वाले अपने बुल को नही संभाल पा रहे हैं खेत बर्बाद हो रहे हैं।
ये नफरत की राजनीत कर रहे हैं और हमारे बीच खाई पैदा कर रहे।
हमारे और आपके बीच जो पैदा करे खाई वही है भाजपाई
आज भी किसानों का बकाया है गन्ना का बकाया है। समाजवादी सरकार ने भुगतान किया था अपने समय में हम वादा करते हैं की उनका बकाया मिले।
और अगर किसान के भुगतान के लिए हम अलग से एक फंड बनाएंगे अपनी सरकार में जिससे सभी किसानों का भुगतान हो सके
हमारी सरकार बनेगी तो गरीबों को बिजली में भी राहत देंगे
हम समाजवादी लोग रंग बिरंगा एक गुलदस्ता बना रहे हैं और एक रंगी लोग कभी किसे के जीवन में खुशी नहीं ला सकते हैं
अब तो बाबा मुख्यमंत्री जाने वाले हैं, ये जनसैलाब परिवर्तन की तरफ इशारा कर रहे हैं। भाजपा की हर बात झूठी है इनका प्रचार झूठा है और इनका विकास झूठा है। ये झूठ के फूल है इनके झूठ के फूल से कोई खुशी नहीं आ सकती।
चिलमजीवी कभी उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकते और जो पलायन की बात करते हैं हैं वो खुद पलायन करके यहां आए हैं
24 सालों की जो विरासत है किसानों की वो हम दोनों नौजवान मिल कर बढ़ाएंगे