मनीष गुप्ता हत्याकांड: CBI ने की रामगढ़ताल इंस्पेक्टर और होटल के वेटर पूछताछ, नहीं मिल सका कोई अहम सुराग

मनीष गुप्ता हत्याकांड: CBI ने की रामगढ़ताल इंस्पेक्टर और होटल के वेटर पूछताछ, नहीं मिल सका कोई अहम सुराग
गोरखपुर: मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच को आगे बढ़ाते हुए CBI की टीम ने बीते सोमवार रामगढ़ताल इंस्पेक्टर सुशील कुमार शुक्ला और होटल कृष्णा पैलेस के वेटर रहे नितीश कुमार से पूछताछ की है. इसके बाद, दीवानी कचहरी और सीओ कैंट ऑफिस जाकर केस से जुड़े कई रिकॉर्ड निकाले. बाद में, पैरोकार ने एनेक्सी भवन पहुंच कर कुछ और कागजात उपलब्ध कराए. यहां जानें 5 दिन सीबीआई जांच की अपडेट
11 नवंबर: सीबीआई की टीम जांच करने गोरखपुर पहुंची
12 नवंबर: मनीष के दोस्तों से सीबीआई ने पूछताछ की
13 नवंबर : टीम होटल कृष्णा पैलेस और रामगढ़ताल थाने पहुंची
14 नवंबर : घटना के वक्त होटल में मौजूद पांच दोस्तों व होटल के कर्मचारियों से की पूछताछ
15 नवंबर: सीओ, इंस्पेक्टर और होटल के वेटर से सीबीआई ने की पूछताछ
इस दौरान सीबीआई ने पूछताछ कर सीओ, इंस्पेक्टर और होटल के वेटर से जानकारी जुटाने की कोशिश की और वेटर से पूछा कि घटना वाले दिन क्या हुआ था. इसके बाद, इंस्पेक्टर से थाने की कार्यशैली और घटना के बाद की स्थिति को समझा और सीओ से घटना के बाद हुई कार्यवाही की जानकारी ली. वेटर ने सीबीआई को जवाब देते हुए बताया कि वह घटना के दौरान ड्यूटी पर नहीं था. अब वह नौकरी छोड़ कर अपने गांव में ही रहता है. पूछताछ के लिए उसे बुलाया गया था, जिसके बाद वह फिर गांव चला गया. माना जा रहा है कि जरूरत मिलने पर उसे फिर बुलाया जा सकता है. वहीं, इंस्पेक्टर सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, घटना के वक्त उनका तैनाती नहीं थी. इतना ही नहीं, सीओ कैंट श्याम देव बिंद ने भी घटना के समय सर्किल में तैनात न होने की बात कही. अब सीबीआई ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय पहुंच कर जानकारी निकाली है और कानपुर एसआईटी के सदस्यों से दोबारा बातचीत की है.
फिलहाल, जांच लगातार चल रही है, लेकिन कोई अहम सुराग या गवाह सीबीआई को नहीं मिल सका है.