गणपति गजानन के नाम के गूंजे जयकारे, भजन कीर्तन में भक्तों ने भक्ति भाव से श्री गणेश का लिया नाम

गणपति गजानन के नाम के गूंजे जयकारे, भजन कीर्तन में भक्तों ने भक्ति भाव से श्री गणेश का लिया नाम
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
कस्बा हसेरन के प्राथमिक विद्यालय के पास श्री गणपति गजानन गणेश जी के मूर्ति स्थापना के बाद संध्या समय भजन कीर्तन किया गया । भजन संध्या ने मेरे घर में पधारो गजानन मेरे घर में पधारो, आओ आओ मेरे घर गणेश इत्यादि कृतियों में भगवान श्री गणेश को मनाया गया । पूजा हम करें गणेश की आओ गजानन मेरे घर पधारो । भजन मंडली में बाहर से आए कलाकारों ने सुंदर सुंदर भजन गाकर भक्ति गीत गाए । कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तों ने भगवान श्री गणेश के मीठी मीठी ताली बजाकर गुणगान किया । सभी ने भगवान श्री गणेश के प्रथम दिवस पर गणपति बप्पा मोरया नाम का जयघोष किया । भक्तों ने मीठी मीठी मधुर तालियों से भगवान श्री गणेश को मनाया । इस मौके पर कालू तिवारी, बल्लू मिश्रा, हलचल ,राम जी ,अर्पित सैनी ,हिमांशु गुप्ता, किशन दुबे, सुमित शाक्य ,प्रशांत पांडे, अभय ठाकुर सहित कई भक्तगण संध्या भजन में उपस्थित रहे । भगवान श्री गणेश के जयकारे लगाए गए ।