डीएम व एसपी द्वारा प्रमुख क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन कार्यो का लिया गया जायजा

डीएम व एसपी द्वारा प्रमुख क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन कार्यो का लिया गया जायजा
सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखे जाने के साथ ही निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित कराये जाने का दिया गया निर्देश
*देवरिया
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
10 जुलाई।* जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने आज चल रहे क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्वाचन कार्य मतदान/मतगणना का जायजा पूरे दिन भ्रमणशील रहते लिया। इस दौरान उन्होने निर्वाचन कार्य को सकुशल निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराए जाने का निर्देश तैनात सभी ए0आर0ओ0 एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को देते रहे। उन्होने कहा कि मतदान व मतगणना कार्य में पूरी निष्पक्षता बरतें, कही कोई चूक न हो इसका पूरी तरह से ध्यान रखें।
डीएम एवं एसपी ने सुरक्षा के प्रबंध को चाक-चौबंद बनाए रखने का निर्देश देते हुए तैनात पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल को सजग व सर्तक रहने के साथ पूरी मुस्तैदी बरते जाने का निर्देश दिए। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में कोई अनाधिकृत व्यक्ति मतदेय स्थल में न जाए, यह सुनिश्चित किए जाए।
डीएम एवं एसपी द्वारा देसही देवरिया, बैतालपुर, सदर, भलुअनी, बरहज आदि विकास खंडों के निर्वाचन कार्यो का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित ए0आर0ओ0, तैनात मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी गण आदि अपने तैनाती स्थलों पर उपस्थित रहे।