जल जीवन मिशन की कार्य परियोजनाओं के लिए प्राथमिकता से कराए जमीन की उपलब्धता* *स्वीकृत कार्य परियोजनाओं में शीघ्रता के साथ शुरु कराएं कार्य-डीएम

जल जीवन मिशन की कार्य परियोजनाओं के लिए प्राथमिकता से कराए जमीन की उपलब्धता*
*स्वीकृत कार्य परियोजनाओं में शीघ्रता के साथ शुरु कराएं कार्य-डीएम
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 05 जुलाई जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन जल जीवन मिशन की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से किए जाने के दौरान यह निर्देश दिया है कि जो कार्य परियोजनायें स्वीकृत अनुमोदित हो चुकी है, उनका कार्य प्रारम्भ शीघ्रता के साथ वृहद रुप से शुरु करायें। इन अवसरो पर मा0 जन प्रतिधिगणो को भी सम्मिलित करें। इस कार्य परियोजना हेतु उपलब्ध जमीनो के सापेक्ष डीपीआर तैयार कर जिला पेयजल स्वच्छता मिशन से उसे स्वीकृत कराते हुए शासन को प्रेषित करे ताकि उन कार्य परियोजनाओं में भी कार्य शुरु कराया जा सके।
समीक्षा में यह पाया गया कि 101 ग्राम पंचायतों का राज्य पेय जल स्वच्छता मिशन से स्वीकृति प्राप्त हो गयी है, जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरु किए जायेगें तथा आज जिला पेयजल स्वच्छता मिशन से 111 डीपीआर अनुमोदित कर राज्य पेय जल स्वच्छता समिति को भेजी जा रही है, शीघ्र ही इन डीपीआर की भी स्वीकृति प्राप्त होगी और इन पर भी कार्य शीघ्रता से शुरु होगी। जिलाधिकारी ने अवशेष डीपीआर को भी प्राथमिकता से बनाये जाने का निर्देश दिया तथा जिस परियोजना के लिए जमीन की अनुलब्धता है उसमें उप जिलाधिकारी गण विशेष प्रयास कर जमीन उपलब्ध कराएं।
सीआरओ अमृत लाल बिंद, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, भाटपाररानी धु्रव शुक्ला एवं अन्य उप जिलाधिकारी गण, अधिशासी अभियंता जल निगम प्रदीप चौरसिया सहित फर्मों के प्रतिनिधि गण तथा जल निगम विभाग के अवर अभियंता गण आदि जुड़े रहे।