नारायणपुर न्याय पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत ब्लाक टेक्निकल मैनेजर तथा एच एस लाइव न्यूज ने संयुक्त रुप से किया

नारायणपुर न्याय पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत ब्लाक टेक्निकल मैनेजर तथा एच एस लाइव न्यूज ने संयुक्त रुप से किया
रिपोर्ट ऋषिकेश द्विवेदी
नारायणपुर न्याय पंचायत के डढ़िया तथा नगवाखास में ब्लाक टेक्निकल मैनेजर विरेन्द्र पाण्डेय तथा एच एस लाइव न्यूज के गोरखपुर मंडल चीफ ब्यूरो
डा. ऋषिकेश दुबे ने कॉरोना महामारी तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए आवला,
पीपल, नीम, सहजन आदि का पेड़ क्षेत्र में लगाया ताकि लोगों को पेड़ से आक्सीजन मिल सके और जनता स्वस्थ्य रह सके।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाने का अनुरोध भी लोगों से किया गया। शासन ने भी पौधारोपण के प्रति लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अनुरोध किया
इस अवसर पर प्रभाकर राव, राम अवध गौड, राम प्रताप राव, ऋषिकेश मिश्रा तथा ग्राम पंचायत सदस्य नगवाखास पार्वती देवी आदि उपस्थित रहें।