बेलघाट पुलिस का सराहनीय कार्य कच्ची शराब बनाने वाले पर कसा लगाम

गोरखपुर
बेलघाट पुलिस का सराहनीय कार्य कच्ची शराब बनाने वाले पर कसा लगाम।
रिपोर्ट प्रशांत तिवारी
बेलघाट : जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध कच्ची शराब निष्कण बिक्री पर पूर्णरूप से अंकुश लगाए जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक गोला महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व थाना अध्यक्ष श्री श्याम मोहन के निर्देश में उप निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह मय हमरा कांस्टेबल विपिन यादव , कांस्टेबल सर्वेश यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हीरा पुत्र रमाशंकर निषाद ग्राम गंगा नरगड़ाजंगा सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर उम्र 29 वर्ष को 30 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 500 ग्राम नौसादर व 02 किलो यूरिया शराब बनाने के उपकरण 01 गैस सिलेंडर 03 चूल्हा 03 स्टील का ड्रम 03 एलमुनियम का पतीला के साथ 4:00 बजे प्रातः गिरफ्तार कर मुं0अ0स0 97/2021 धारा 60/63 EX ACT व IPC 272 थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
हीरा पुत्र रमाशंकर निषाद ग्राम नरगड़ाजंगा सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर उम्र 29 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 26 .06. 2021 समय 4:00 बजे प्रातःनरगड़ाजंगा सिंह देवारा क्षेत्र थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण
1.उपनिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह
2.कांस्टेबल विपिन यादव
3.कांस्टेबल सर्वेश यादव
आदि उपस्थित रहे ।