मुस्लिम समाज के लोगों ने सपा को साफ करने का उठाया वीणा
                मुस्लिम समाज के लोगों ने सपा को साफ करने का उठाया वीणा
रिपोर्ट सुमित मिश्रा

सपा सुप्रीमो को मुस्लिम नाम से परहेज है लेकिन मुस्लिम वोट लेकर सिंहासन पर बैठना है  यह कैसे चलेगा l ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन संगठन का कार्यकर्ता सम्मेलन  मोहल्ला  मुजाहिद नगर गुरसहायगंज में संपन्न हुआ
  जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष इशरत खान ने कहा कि मौजूदा जिला पंचायत चुनाव में मजलिस बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है और कार्यकर्ताओं को संबोधन में कहा कि विधानसभा  2022 की तैयारी पंचायत चुनाव का एक अभिन्न अंग है यहां से पार्टी के विस्तार होगा तो कार्यकर्ताओं को जोरदार से मजलिस के प्रत्याशियों को जिताने के लिए बड़ी भूमिका निभाएं गुरसहायगंज नगर कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री मोहसिन खान साहब को दी गई
   वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया  अखिलेश यादव कटाक्ष करते करते हुए कहा कि  कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मुस्लिम कहने में दिक्कत है लेकिन मुसलमानों का वोट लेकर सिंहासन पर बैठना है यह नहीं चलेगा इनकी नई सपा को सफा करके ही  मजलिस 2022 में  दिखाएगी वही प्रोग्राम में मौजूद रहे वरिष्ठ उपाध्यक्ष आसिफ खान यूथ महासचिव चंदन शाहरुख खान वसीम ओवैसी मुन्नालाल अंबेडकर जावेद हुसैन विजय इत्यादि  मौजूद रहे