जल्द ही होगा टीका करण

ज
‘
टीकाकरण हेतु पूर्व से ही प्रशिक्षण एवं ड्राई रन दिनांक 05 जनवरी 2021 को वन स्टॉप सेंटर कन्नौज पर सम्पन्न किया जाएगा। किसी प्रकार की नहीं होगी।
‘ रिपोर्ट सुमित मिश्रा
उक्त जानकारी आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0सिंह ने जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों कोमध्यकालीन उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में सभी हेल्थ वर्कर्स को, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स, पुलिस, एवं राजस्व कर्मचारी को एवं तृतीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति एवं अन्य वृद्ध जनों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण पूर्ण सुरक्षा व्यवस्थामिश्र के मध्य सुनिश्चित किया जाएगा, मात्र पोर्टल पर पंजीकृत होने वाले व्यक्तियों का ही टीकाकरण सम्पन्न किया जाएगा।
श्री सिंह ने बताया कि जनपद में होने वाले ड्राई रन को टीकाकरण की तरह ही किया जाएगा, इनमें फ़ोर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों एवं टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों की फीडिंग मॉक पोर्टल पर की जायेगी एवं फिर पूर्ण प्रक्रिया को संचालित किया जाएगा एवं पोर्टल पर दर्ज व्यक्ति ही टीकाकरण कक्ष तक आ सकेगा। इस हेतु फ़ोर्से की भी व्यवस्था की गई है जो कि प्रथम टीकाकरण अधिकारी के रूप में उपलब्ध सूची के अनुसार नाम जांच कर उसे आगे टीकाकरण कक्ष तक भेजेगा एवं टीकाकरण उपरांत संबंधित व्यक्ति को 30 मिनट तक ऑब्ज़र्वर कक्ष में रखा जाएगा एवं कोई समस्या न दिखने पर ही उसे घर भेजा जाएगा।
बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।