हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल आला कत्ल और मारुति वैन की बरामद

हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल आला कत्ल और मारुति वैन की बरामद
रविकांत गौतम जालौन
उरई (जालौन ) मंगलवार को जालौर पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन में खुलासा कर हत्या से वंचित चल रहे तीन अभियुक्तों को पकड़कर शनिवार को जेल भेज दिया बता दें कि 22 /07/20 वादी हरिश्चंद्र पुत्र कालीचरन निवासी मेरापुर थाना कोतवाली हमीरपुर तहरीर आरोप लगाया था ठाकुर साहब पुत्र अज्ञात लोगों ने हमारे पिता को रस्सी से गला दबाकर और मो कुचलकर हत्या कर दी इसके संबंधित में पुलिस ने धारा 89 / 20 धारा 302 धारा 201 मामला पंजीकृत कर लिया था इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी से फैल चुकी थी लेकिन घटना का कोई सुराग पता नहीं चल सका था
इसी के चलते जालौन पुलिस अधीक्षक ने घटना से जुड़े हर बिंदु पर जांच पड़ताल करने के लिए प्रभारी निरीक्षक एट कदौरा थानाध्यक्ष और एसओजी की टीम और सर्विलांस सेल की टीम को लगाया गया था एसओजी टीम और सर्विलांस सेल टीम को मुखबिर की सूचना पर बताया गया के जोल्हपुर मोड़ हाईवे के पास कुछ अभियुक्त भागने की रात में खड़े हैं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने धर दबोचा पुलिस की पूछताछ में जयराम सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह कालीचरण बोंध निवासी मेरापुर हमीरपुर का रहने वाला है बेध जी से हमारी मुलाकात पत्नी के इलाज करने के दौरान हुई थी इसीलिए हमारी वेद जी से दोस्ती हो गई मई में 2020 को मैं अपनी पत्नी के इलाज के लिए असवार मऊ थाना सजेती कानपुर नगर वेद जी के पास आया था जहां वेद जी ने हमारी पत्नी के साथ बुरा काम किया था उसी दिन से हमारी तलाश थी कि हम वेद जी को मार देंगे20/07/20 को मैं अपने मित्र रामबाबू को लेकर आगरा से लेकर अपने साडू हरिश्चंद्र और बड़े कल्लू निवासी ग्राम बागी कदौरा वैन गाड़ी लेकर आया21/07/20 को मैं अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर वेद जी को मारने की योजना से इलाज कराने के बहाने वेद जी से मिला वेद जी क बहला-फुसलाकर हम लोगों ने अपनी बहन गाड़ी में बैठा लिया और कुरारा के पास हम सभी साथियों ने मिलकर वेद जी को नशा करा कर इकौना जंगल के और ले गए जहां सुनसान जगह पर वेद जी की रस्सी से गला दबाकर और वह कुचलकर हत्या कर दी थी जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था जिसके चलते पुलिस को इन हत्यारों की तलाश थी जिसके चलते हत्या में वांछित चल रहे तीन आरोपियों की तलाश पुलिस को काफी समय से थी जयराम सिंह पुत्र 1 चंद्रपाल सिंह निवासी शेखपुर थाना बांदा 2 रामबाबू खंगार पुत्र शिवबरन सिंह ग्राम भुल्सी थाना हमीपुर 3 हरिश्चंद्र उर्फ बड़े कल्लू पुत्र जितेंद्र सिंह ग्राम बागी थाना कदौरा इन तीनों हत्या में शामिल आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया पुलिस अधीक्षक ने पकड़ने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर थाना एट प्रवीण यादव एसओजी टीम अजय कुमार सर्विलांस सेल si गणेश प्रसाद मिश्रा थाना एट उप निरीक्षक कुलभूषण सिंह यादव सर्विलांस सेल उप निरीक्षक चंदन सिंह पांडे एसओजी टीम उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह पटेरिया कॉन्स्टेबल जगदीश सिंह सर्विलांस सेल गौरव बाजपेई सर्विलांस सेल मनोज सोनक र सर्विलेंस सेल नीतू कुमार एसओजी टीम कांस्टेबल निरंजन सिंह एसओजी टीम कॉन्स्टेबल श्री राम प्रजापति एसओजी टीम चालक पुनीत कुमार एसओजी टीम कांस्टेबल अरविंद कुमार थाना कदौरा कॉन्स्टेबल सूबेदार कदौरा आरक्षी चालक धर्मेंद्र कुमार कदौरा कॉन्स्टेबल भानु प्रताप एट अनुज कुमार कॉन्स्टेबल आरक्षी चालक यादवेन्द्र वीर इत्यादि लोग मौजूद रहे