लड़की छेड़ना युवक को पड़ा भारी युवक पर पड़ी मार वीडियो वायरल

कन्नौज
लड़की छेड़ना युवक को पड़ा भारी युवक पर पड़ी मार वीडियो वायरल
रिपोर्ट सुमित. मिश्रा
इंदरगढ़ कस्बे के पटेल नगर तिराहे पर एक युवक उम्र 22 वर्ष सड़क पर खड़ा हुआ
था तभी उधर से निकल रही लड़की को देख युवक छेड़ने लगा लड़की चुपचाप वहां से चली गई इतने में ग्रामीणों की नजर पड़ी तो युवक उसे बुरी नजर से देख व गंदी नियत से अपशब्द कह रहा था
तभी ग्रामीणों ने युवक को पटेल नगर तिराहे के देसी ठेके के पास लड़की छेड़ते समय ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो वायरल हो गया पूरा मामला इंदरगढ़ थाना के इंदरगढ़ पटेल नगर तिराहे का बताया जा रहा है