पुलिस ने किया लूट की घटना का पर्दाफाश
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना भीरा अंतर्गत भीरा ,लखीमपुर मार्ग पर विजुवा के निकट वाइक से अपने घर लौट रहे एक दम्पत्ति राजीव कुमार पुत्र गजराज जो कि अपनी पत्नी के साथ अपनै घर वापस लौट रहे थे को वाइक सवार द़ो वदमाशो ने तमंचा दिखा कर रोक लिया और उनके पास से टेल्को कंपनी का मोबाइल व चार हजार रुपये छीन कर भाग निकले
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार
।
पीड़ित दम्पति ने विजुवा पुलिस चौकी पर पहुच कर घटना की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे विजुआ निवासी नागेश पुत्र रामस्वरुप एवं शिवांशू पुत्र साहू को झीने हुये मोबाइल व चार हजार रुपये एवं दो तमंचे तीन सौ पंद्रह बोर मय चार कारतूस बरामद कर आर्मस एक्ट एवं सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है
पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल द्वारा उपरोक्त घटना का त्वरित अनावरण करने की जानकारी मीडिया को दीगयी है