चाइल्ड लाइन से दोस्ती की पींगे बढ़ाने के लिए किये हस्ताक्षर

चाइल्ड लाइन से दोस्ती की पींगे बढ़ाने के लिए किये हस्ताक्षर
रिपोर्ट बृजमोहन चतुर्वेदी
उरई। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को चाइल्ड लाइन के संकल्प पत्र पर लोगों से हस्ताक्षर कराने का अभियान चलाया गया। इस सिलसिले में भगत सिंह चैराहे पर एक स्टाल सजाया गया जिस पर रखी गई हस्ताक्षर पुस्तिका में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव सहित कई और अधिकारियों और विशिष्ट नागरिकों ने हस्ताक्षर कर चाइल्ड लाइन 1098 के उद्देश्यों को अपना क्रियाशील समर्थन व्यक्त किया।
बच्चों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा शुरू किये गये अभिनव चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु 07 नवम्बर से बाल दिवस 14 नवम्बर तक चलाया जा रहा सप्ताह बेहद कामयाब सिद्ध हो रहा है। प्रतिदिन एक अनोखी गतिविधि के जरिये चाइल्ड लाइन की योजना और कार्यक्रम की रूपरेखा से लोगों को अवगत कराया जाता है। इस क्रम में आज हस्ताक्षर अभियान का इवेंट आयोजित किया गया।
इसके लिए भगत सिंह चैराहे पर सजाया गया आकर्षक स्टाल लोगों के कौतूहल का केन्द्र रहा। राहगीरों ने बहुत उत्सुकता से शाम तक स्टाल को निहारा। कई अतिथियों को इस मौके पर आमंत्रित किया गया था जिनमें सर्वोपरि थे मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव। विशिष्टजनों ने चाइल्ड लाइन के संकल्प पर हस्ताक्षर करने के साथ इसकी उपयोगिता पर प्रकाश भी डाला। इसके पहले स्टाल का बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने फीता काटकर उदघाटन किया।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य अरविन्द यादव व श्रीमती त्रिवेणी प्रजापति परिवीक्षा अधिकारी संध्या झा, संरक्षण अधिकारी जूली खातून के अलावा चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य मौजूद रहे।