रमापति शुक्ला को बनाया गया रुद्रपुर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का प्रभारी
रमापति शुक्ला को बनाया गया रुद्रपुर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का प्रभारी।
आज दिनांक 25-12-2025 को रुद्रपुर के किंगडम होटल में संयुक्त उद्योग व्यापर मंडल का एक बैठक श्री जवाहर लाल बर्नवाल की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि विष्णु अग्रवाल के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें व्यापर मंडल के पदाधिकारियों के गठन पर चर्चा के साथ साथ व्यापारियों के दो प्रमुख समस्याओं आनलाइन व जीएसटी के सरलीकरण पर गहन वार्ता किया गया। जिसे उपस्थित व्यापारियों ने अपना पुरा समर्थन प्रदान किया।
तत्पश्चात कमिटी के गठन के दौरान श्री रमापति शुक्ला को सर्व सहमति से रुद्रपुर का प्रभारी बनाया गया।