मिलावटी मिठाई बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी

*मिलावटी मिठाई बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी*
*त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग का विशेष अभियान जारी*
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
29 अक्टूबर।* जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने दीपावली और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आम जनता को सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बाजार में खराब या मिलावटी मिठाई न बिके और न ही बनाई जाए। इसी के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण और छापेमारी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि हाल ही में इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए भागलपुर में 5 क्विंटल और सलेमपुर में 1 क्विंटल खराब मिठाई जब्त कर नष्ट की गई है। उन्होंने खाद्य अधिकारियों की इस प्रभावी कार्रवाई की सराहना की और इसे जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया।
डीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति खराब या मिलावटी मिठाई बनाने में संलिप्त पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान दीपावली सहित अन्य आगामी त्योहारों तक जारी रहेगा, ताकि जनता को सुरक्षित और स्वास्थ्यप्रद खाद्य सामग्री मिल सके।