एकौना में हुआ भव्य मेला का आयोजन

*एकौना में हुआ भव्य मेला का आयोजन*
जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा एकौना बहुत ही भव्य मेले का आयोजन हुआ
जिसमें आयोजकों द्वारा सम्यक एवं सुचारु रूप से कार्यक्रम को आयोजित किया गया
जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्री राम ने बंदरों और भालूओं के सहयोग से सेतुबंधन किया फिर बालि पुत्र अंगद जी को शांति दूत बनाकर भेजो अंगद जी ने रावण को बहुत प्रकार से समझाया पर। परन्तु अभिमानी रावण राम जी की शांति प्रस्ताव को ठुकरा कर और अपने बल और पौरुष वर्णन करने लगा
इसपर पर अंगद जी ने रावण की सभा में अपने पांव जमा दिए और रावण से कहा तुम्हारी इस सभा में अगर कोई भी वीर हमारे इस पैर को हिला दे तो मैं सीता जी को हार जाऊंगा और भगवान राम वापस चले जाएंगे
यह बात सुनकर रावण की अनेको योद्दागढ़ अंगद जी के पांव को उठाने के लिए आए लेकिन अंगद जी का पांव दिल भर भी नहीं मिला अंत में रावण अंगद जी के पर को हिलाने आए तो अंगद जी ने कहा अरे मूड रावण है मेरे चरणों में क्यों पड़ रहा है जाकर सीता पति श्री राम के चरणों में पर तेरा उद्धार हो जाएगा
इतना कहकर अंगद जी रामा दल में आते हैं और सरा समाचार बताते फिर दोनों सेनाएं आमने-सामने उपस्थित होती है और भयंकर युद्ध आरंभ हो जाता है
युद्ध में क्रमशः लक्ष्मण शक्ति बाण कुंभकरणबध मेघनाथ बध अहिरावणबध और रावण के बध का सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया।
श्री श्री 108 बाबा सरजू दास रामलीला समिति के कार्यकर्ताओं में बताया
यह रामलीला लगभग 200 वर्षों से अनवरत चला आ रहा है इसमें समस्त ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर सहयोग होते हैं लोगों के सहयोग से कार्यक्रम सुचारु रूप संचालित होता है।
रामलीला समिति के कार्यकर्ताओं ने अग्रिम कार्यक्रम के बारे में बताया
तारीख 18 अक्टूबर 2024 को भगवान राम अपने अनुज और माता जानकी सहित नगर भ्रमण के कार्यक्रम पर होंगे जिसमें प्रभु श्री राम ग्राम सभा भेडी और बकरूआ का भ्रमण करेंगे और 19 अक्टूबर 2024 को भगवान ग्राम सभा एकौना का भ्रमण करेंगे।
और शाम को प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक है राज्य विशेष के उपलक्ष में विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त ग्रामवासीयों एवं क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर उसे सफल बनाने के लिए करबद्ध निवेदन किया गया।