एण्टी करप्शन कोर (एसीसी) ने मनाया ७८वां स्वतन्त्रता दिवस

एण्टी करप्शन कोर (एसीसी) ने मनाया ७८वां स्वतन्त्रता दिवस।
आज देश अपना ७८वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहा हैं। इस स्वतन्त्रता दिवस के लिए हमारे बहुत अपनों ने कुर्बानी दी हैं—तथा अपने मन में यह आस लगाये हुए उन्होंनें अपनी कुर्बानी दी कि हमारा आजाद भारत अन्याय अयत्याचार अपराध तथा भ्रष्टाचार से मुक्त होगा–आज इस स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस बल सहयोग से भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतू अधिकार प्राप्त अधिकृत “एण्टी करप्शन कोर (एसीसी) “के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश ओझा जी तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी डा. ऋषिकेश दुबे ने समस्त देश और प्रदेश वासी को हार्दिक बधाई और शुभकामना देते हैं तथा अनुरोध करते हैं कि अपने देश के बलिदानियों के स्वाभिमान के रक्षा के लिए अन्याय अत्याचार अपराध तथा भ्रष्टाचार को देश से समूल खत्म करने का शपथ लें और उपरोक्त के उन्मूलन में एण्टी करप्शन कोर एसीसी) का सहयोग करें—क्योंकि “एसीसी” यह शपथ ले चूका हैं कि इस देश से अन्याय अत्याचार अपराध तथा भ्रष्टाचार को खत्म न होनें तक अपना संघर्ष जारी रहेगा।